Loading...
अभी-अभी:

राजनंदगांवः पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव

image

Apr 30, 2019

मनोज मिश्ररेकर-  भीषण गर्मी के बीच राजनंदगांव जिले के कई गांव में जल स्रोत सूख चुका है। यहां पर नल जल योजना काम नहीं कर रही है और तालाब भी सूखने लगे हैं। ऐसे में पेयजल को लेकर गांव में त्राहि-त्राहि मची हुई है। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम किरगी के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया।

गर्मी के कारण गांव में भूजल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा

भीषण गर्मी के बीच राजनंदगांव जिले में वाटर लेवल तेजी से नीचे जा रहा है। वहीं तालाब नहर सहित अन्य जल स्रोत सूखने लगे हैं। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम किरगी का भी यही हाल है। यहां पर पिछले 2 माह से नल जल योजना का पानी भी भीषण गर्मी की वजह से सूख चुका है। भूजल का स्तर इस गांव में तेजी से नीचे जा रहा है। गांव के जितने भी हैंडपंप हैं, वह भी सूख गए हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने आए ग्रामीणों का कहना है कि हैण्डपंप सूखने और नल जल योजना के नल बंद हो जाने से गांव में पेयजल की समस्या बन गई है। लगभग 1 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। वहीं निस्तारी की भी बड़ी समस्या हो रही है। 

जल स्रोत भी सब सूखे पड़े हैं

पेयजल की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन देने पहुंचे गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर से पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पेयजल की समस्या से लोग व मवेशी सभी परेशान है। ग्राम किरगी में पेयजल के लिए नल जल योजना और बोर के अलावा दूसरा कोई साधन नहीं है। ऐसे में इन दोनों जल स्रोत के सूख जाने से पीने के पानी का संकट भी इस गांव में गहराया हुआ है।