Loading...
अभी-अभी:

गांव से भी पिछड़ा है तखतपुर का यह वार्ड

image

May 12, 2018

सरकार जहां हर तरफ विकास होने का दावा ठोकती है और गांव-गांव  की गलियां भी पक्की हो गई है वही तखतपुर नगर का एक वार्ड ऐसा भी है जहां विकास नाम की चिड़िया का बसेरा  कभी रहा ही नही नगर का यह वार्ड क्षेत्र आज भी विकास के लिए अपने प्रतिनिधियों और  प्रशासन को अधिकारियों का मुह ताक रहे है।

तखतपुर नगर पालिका का वार्ड क्रमांक 1 के रहवासियों को आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हो पाई है उनके लिए न तो सड़क है न पानी और न ही  नाली है बरसात के दिनों में वार्ड का यह क्षेत्र किसी गांव की गली से भी बदतर हो जाता है ऐसे में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

तखतपुर के मंडी के पास सूरीघाट  रोड में रहने वाले अपने लिए मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कई बार नगरपालिका में आवेदन देने के साथ गुहार लगा चुके है लेकिन आज तक कोई  कार्यवाही नही हुई सड़क के लिए टेंडर होने के साथ ही वर्क आर्डर हुए महीनों  बीत गए है मगर फण्ड के घपले के  कारण ठेकेदार भी काम शुरू नही किया है।

इसी बात को लेकर वार्ड वासियों ने पार्षद के साथ नगरपालिका का घेराव कर गुहार लगाई मगर कोई ठोस आश्वासन नही मिला नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उनका यही कहना था कि ऊपर से नए कार्य शुरू करने की मनाही है अब  बरसात के दिन  आने को है और सड़क नही बनने से होने वाली परेशानी की चिंता उनको अभी से सताने लगी है।

बहरहाल विपक्षियों का कहना कि हम विकास नाम की चिड़िया को खोज रहे है तखतपुर के ऐसे ही वार्डो और क्षेत्रों के लिए सही प्रतीत होता है।