Loading...
अभी-अभी:

रेल लाइन गुजरने से एक गांव के हुए तीन हिस्से, ग्रामीण कर रहे लगातार विरोध

image

May 24, 2018

डोंगरगढ़ से कोरबा कटघोरा नयी रेल लाइन का विरोध कर रहे ग्राम नागतराई के ग्रामीण को बातचीत के जरिये सुलझाने पहुंचे अधिकारियों के बीच तीसरे दिन भी सहमती नही बन पायी है। ग्राम नागतराई में कोरबा कटघोरा नयी रेल लाइन सर्वे में गांव के बीच से रेल लाइन गुजरने से गांव की अर्थव्यवस्था बिगड़ने से परेशान ग्रामीण विरोध कर रहे है।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही रायपुर नागपुर रेल लाइन से नागतराई दो भागों में बंट गया है अभी तीसरी लाइन भी यहीं से गुजरना है और अब नयी रेल लाइन दूसरी तरफ से गांव के बीच से होकर गुजर रही है जिससे गांव रेल लाइन से घिर जाएगा वहीं ग्रामीण रेल लाइन गांव के एक ही तरफ से ही विस्तार करने की मांग कर सर्वे कार्य को रोक दिया है। जिसको लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारी बातचीत कर सुलझाने का प्रयास करते हुए आज तीसरे दिन ग्राम में एस डी एम प्रेमलता चंदेल, तहसीलदार माधोराम साहू सहित छत्तीसगढ़ रेल्वे कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर शिशिर अल्लुरवार, प्रभारी कुशल गोस्वामी ग्रामीणों से बातचीत कर सुलह करने पहुंची, जहां एसडीएम प्रेमलता चंदेल ने सहमति बनाने का प्रयास किया पर रेलवे से पहुंचे अधिकारियों की चुप्पी व सार्थक जवाब नही होने के कारण आज तीसरे दिन भी सहमति नही बन पायी।