Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः पारंपरिक हरेली त्यौहार, उत्साह और उमंग का संगम

image

Aug 2, 2019

मनोज मिश्ररेकर- छत्तीसगढ़ की पारंपरिक हरेली त्यौहार को उत्साह और उमंग से मनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कल राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र में हरेली तिहार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रदेश सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक त्यौहार हरेली को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए हरेली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी। कल हरेली पर प्रदेश में पहली बार सार्वजनिक अवकाश मिलने के चलते इस त्यौहार को उत्साह और जोश-खरोश से मनाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा हरेली तिहार का आयोजन लखोली क्षेत्र के प्राथमिक शाला स्कूल प्रांगण में किया गया। इस आयोजन की शुरुआत कृषि उपकरणों की पूजा कर की गई। वहीं इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिता भी कराई गई।

खेल प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं सहित महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

लखोली प्राथमिक शाला मैदान में आयोजित हरेली तिहार के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लखोली वार्ड सहित शहर के विभिन्न वार्डों से लोग शामिल हुए। इस दौरान खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं सहित महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। हरेली तिहार के तहत आयोजित हुए खेल में छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप फुगड़ी, चम्मच दौड़, घड़ी दौड़, कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजनों का स्टाल भी महिला बाल विकास के सहयोग से लगाया गया था, जहां पर छत्तीसगढ़ी पकवानों के साथ कुपोषण दूर करने में सहायक रेडी-टू-ईट भी रखा गया था।

हरेली त्यौहार को परंपरा के अनुरूप उत्साह पूर्वक मनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमें कलाकारों ने छत्तीसगढ़ माटी की खुशबू बिखेरी।