Loading...
अभी-अभी:

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ट्रक ने खोया नियंत्रण, सड़क पर चल रहे जानवर ट्रक की चपेट में

image

Dec 25, 2018

राजकुमार दुबे : कल देर शाम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का एक ट्रक नियंत्रण खो देने से भीड़ भरे बाजार में कई वाहनों को ठोकर मारते हुए सड़क पर चल रहे जानवरों को अपनी चपेट में ले गया जिससे दो गायों की घटनास्थल पर मौत हो गई एवं तीन चार घायल हो गए।

बता दें कि शहर के अंदर हुई इस घटना से लोगों में तत्काल आक्रोश फैल गया और चक्का जाम जैसे हालात पैदा हो गए। तत्काल एसडीओपी दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों को बुलाकर घटनास्थल पर ही घायल पशुओं का इलाज कराया गया और मृत गायों को मुआवजा देने की बात कही गई।

लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर था कि परिवहन विभाग द्वारा 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को चलाए जाने पर रोक लगाई गई है परंतु प्रदेश में शासकीय विभागों में वर्षों पुराने वाहन भी आज भी चलाए जा रहे हैं जो किसी न किसी रूप से दुर्घटना को अंजाम देते हैं और लोगों की परेशानी का कारण बनते हैं आज जो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह भी कई वर्ष पुराना है।