Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः शिक्षिका की लापरवाही, सर्पदंश से दो मासूम स्कूली छात्राओं की मौत

image

Jul 27, 2019

योगेश यादव- जिले में शिक्षिका की लापरवाही से सर्पदंश की दो मासूम स्कूली छात्राओं की मौत की खबर आई है। शिक्षिका ने छात्राओं को अस्पताल भेजने के बजाय अपने पति से उनके घर पहुँचवा दिया और इलाज में देरी होने से दोनों छात्राओं ने दम तोड़ दिया।

दरअसल बगीचा के टटकेला प्रायमरी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली पायल और पार्वती स्कूल परिसर में ही खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चियों को जहरीले साँप ने डस लिया। जिसके बाद दोनों छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी। छात्राओं की हालत बिगड़ता देख स्कूल की शिक्षिका ने ना तो 108 को फोन किया और ना ही किसी ग्रामीण को इसकी जानकारी दी। शिक्षिका ने बच्चियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय अपने पति को बुलाकर दोनों छात्राओं को उनके घर भिजवा दिया। इस दौरान स्कूल के प्रधान पाठक बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से नदारद रहे।

स्कूल के प्रधान पाठक व सहायक शिक्षिका को डीईओ जशपुर ने किया निलंबित

हैरानी की बात है कि दोनों छात्राओं को घर पहुँचाने के बाद भी उनके परिजनों को ये नहीं बताया गया कि दोनों बच्चियाँ सर्पदंश की शिकार हो गयी हैं। बच्चियों की हालत बिगड़ता देखकर जब परिजनों ने उनसे पूछा, तब छात्राओं ने परिजनों को सांप के काटने की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया, जहाँ इलाज के दौरान पायल की मौत हो गयी और पार्वती को इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया था, जहाँ रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी।

बीईओ एमआर यादव ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही है। स्कूल के प्रधान पाठक हटकेश्वर यादव व सहायक शिक्षिका एलबी अनुपमा तिर्की को डीईओ जशपुर ने निलंबित कर दिया है।