Loading...
अभी-अभी:

कसडोलः हटौद सोसायटी संचालन समिति ने कृषक ऋण माफी तिहार का किया विरोध

image

Jul 27, 2019

केशव साहू- जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक कृषि शाखा मर्यादित समिति हटौद में कृषक सहकारिता विभाग द्वारा 28 जुलाई को ऋण माफी त्योहार मनाये जाने के लिए तिथि नियत की गई थी। इसी तारतम्य में हटौद सोसायटी संचालन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से आर्थिक स्थिति एवं कृषक ऋण माफी प्रमाण पत्र सोसायटी द्वारा पहले ही वितरण किये जाने का हवाला देते हुए ऋण माफी तिहार नहीं मनाने का सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया।

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों को समृद्ध बनाने का बीड़ा उठाया है और सबसे पहला काम सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ करने का किया है। किसानों का धान 2500 रूपये समर्थन मूल्य पर खरीद कर छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। वहीं हटौद सोसायटी के किसान खुश नहीं हैं। ऋण माफी तिहार मनाने से जो आर्थिक नुकसान हो रहा है, बचत राशि को सोसायटी में बाउंड्री बाल या गोदाम बनाने में खर्चा करने से किसानों फायदा होने की बात कह रही है।

समितियों के अंशदान की राशि को व्यय कराने में लगी

हटौद सोसायटी पंजीयन क्रमांक 1292 के संचालक समिति सदस्यों ने विरोध करते हुये कहा

कि कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन का आदेश पारित कर समितियों के अंशदान की राशि को व्यय कराने में लगी है। समिति अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस सरकार की इस गलत परम्परा का हमारी समिति विरोध करती है। कृषि साख सहकारी समिति हटौद के प्रथम सूची में 197 किसानों, द्वितीय सूची में 165 किसानों तथा तीसरी सूची में 613 किसानों का कुल 975 किसानों का ऋण माफी पत्र वितरण समिति में किया जा चुका है। प्रदेश में सूखे की स्थिति बनी हुई है वहीं तिहार उत्साह मना रही है।