Loading...
अभी-अभी:

सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर चिकित्सकों की देशव्यापी हड़ताल, राज्य शासन के आदेश की चिकित्सक कर रहे अवहेलना

image

Jun 17, 2019

अरविंद दुबे : पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों पर हो रहे हमलों के विरोध और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सोमवार को चिकित्सकों की देश व्यापी हड़ताल का असर जबलपुर में साफ नज़र आया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पताल में चिकित्सक काम पर उपस्थित नहीं हुए, जिस वजह से मरीजों को इलाज नहीं मिला। हालांकि राज्य शासन ने चिकित्सकों से ड्यूटी में उपस्थित होने के आदेश जारी किए थे लेकिन चिकित्सकों ने इस आदेश पर अमल नहीं किया।

हड़ताल की वजह से सरकारी अस्पतालों में नहीं हुए आपरेशन
जबलपुर के जिला अस्पताल में मरीज की जांच के लिए पर्चियां तो काटी गयी लेकिन उनकी जांच नहीं की गई। मरीज चिकित्सकों को खोजते नज़र आए। अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी चिकित्सको से इलाज नहीं मिला, नर्सों ने ही मरीजों को साधारण दवाई देकर उपचार किया। हालांकि चिकित्सकों ने OPD में इलाज का दावा किया है। हड़ताल की वजह से किसी भी सरकारी अस्पताल में आपरेशन भी नहीं हो सके। यही हाल निजी क्लीनिक का भी था निजी चिकित्सकों ने भी इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है जिससे निजी अस्पताल में भी यही स्थित बनी हुयी है।