Loading...
अभी-अभी:

अब लाइनों में खड़े रहने से बचने के लिए रेलवे ने बनाया यूटीएस एप

image

Mar 13, 2019

संतोष राजपूत : रेलवे टिकट काउंटर में अनारक्षित (जनरल) टिकेट के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़े होने से बचने के लिए रेलवे ने यू टी एस एप चालू कर दिया है जिससे कहीं भी रहकर अनारक्षित अपने मोबाइल से बना सकते है। 

यू टी एस एप का प्रचार करने रेलवे के चीफ कमर्सियल इंस्पेक्टर प्रमोद यादव व स्टाफ द्वारा प्लेटफार्म में लोगो से सम्पर्क कर जानकारी दी जा रही है।

रेलवे आरक्षित टिकेट के लिए कई एप है पर यह पहला एप है जिसमे अनारक्षित टिकेट आसानी से अपने मोबाइल से ले सकते है। चीफ कमर्सियल इंस्पेक्टर प्रमोद यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा यू टी एस एप चालू होने से जनरल में यात्रा करने वालो को राहत मिलेगी व एप से टिकेट लेने पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।