Oct 26, 2018
हेमंत शर्मा - राजधानी रायपुर अपराधों का केंद्र बनता जा रहा है, लगातार ही यहाँ अपराध की मात्रा में वृद्धि होती जा रही है, कल भी देर शाम राजधानी के कोतवाली थाना में एक नाबालिग से बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई गई है आरोपी और प्रार्थी दोनों पडोसी हैं और दोनों के घर ठीक अगल बगल में मौजूद हैं, इस वजह से पीडिता और आरोपी की पहचान पहले से ही थी और इसी का फायदा आरोपी और उसके बहन ने उठाया और एक साजिस के तहत नाबालिग के साथ बलात्कार के इस पुरे ही वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की पहले से थी आरोपी से पहचान
घटना करीब 3 माह पहले की है लेकिन मामले की शिकायत कल देर शाम कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है शिकायत पर से नाबालिग का मुलायजा कर आरोपी की पतासाजी में कोतवाली पुलिस लगी हुई है बता दें पूरा मामला लगभग 3 माह पुराना है, बताया जा रहा है की पीडिता अपने घर में अकेली थी और उसके परिवार वाले किसी काम से बाहर गए हुए थे तभी पड़ोस में रहने वाली युवती उसके घर आई चूँकि आरोपी पीडिता के घर के ठीक बगल में रहता था इस वजह से उनकी जान पहचान पहले से थी।
आरोपी की बहन ने दिया पूरी वारदात में साथ
आरोपी की बहन और पीडिता दोनों दोस्त थे उस दिन पीडिता अकेली थी और आरोपी की बहन उसके घर पंहुच कुछ देर बातचीत करने के बाद उसने खुद के लिए नए कपडे खरीदने की बात बताई और उसे दिखाने के बहाने अपने घर बुलाया घर के भीतर आरोपी की बहन उसे एक कमरे में ले गई जहाँ आरोपी पहले से मौजूद था जिसके बाद आरोपी बहन ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया दरवाजा बंद होते ही आरोपी नाबालिग पर टूट पड़ा और उसके साथ जबरदस्ती कर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी का नाम रजत जाल बताया जा रहा है जो टैटू बनाने का काम करता है पुलिस को जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है, वही इस बात की जानकारी होते ही आरोपी और उसकी बहन यहाँ से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश भी पुलिस कर रही है।








