Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में होगे शामिल

image

Oct 26, 2018

रूपेश गुप्ता : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हो गए वे शाम 4 बजे से कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। सीईसी आज प्रदेश के दूसरे चरण की टिकटें फाइऩल करेगी। दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने कहा कि सभी 72 सीटों पर आज फैसला हो जाएगा और आलाकमान आज या कलमें टिकटें घोषित कर सकता है।

वहीं टीएस सिंहदेव का कहना है कि पार्टी की कोशिश है कि टिकटें बांटने के बाद असंतोष की स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने 23 तारीख की रात स्क्रीिनिंग कमेटी की बैठक के बारे में बताया कि बैठक से बाहर आना जाना जरुर हुआ लेकिन कोई असामान्य स्थिति पैदा नहीं हुई।

सिंहदेव ने कहा कि पेंच केवल 8 से 10 सीटो पर फंसा हुआ है बाकी पर सिंगल नाम लगभग तय है उन्होंने कहा कि आज शाम तक उन सीटों पर भी नाम तय हो जाएंगे। जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में इतनी देरी क्यों हो रही है ? इस पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हुई है बस हम संतुलन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। 

टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा कि युवाओं और महिलाओं को भी तरजीह देने की पहल की जा रही है उन्होंने अकेले प्रदेश में बाकी जगहों पर प्रचार करने पर कहा कि उनके पास साधन है इसलिए वे प्रचार करने जा रहे हैं सीएम के सवाल पर टीएस ने कहा कि पार्टी ने साफ कर दिया है कि चुनाव संयुक्त नेतृत्व में लड़ा जाएगा। जीतने के बाद भी सभी नेता मिलकर काम करेंगे सीएम विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व मिलकर तय करेगा।