Loading...
अभी-अभी:

कौशल विकास योजना के तहत प्लेसमेंट में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से धोखाधड़ी

image

Jun 29, 2018

धमतरी में कौशल विकास योजना के तहत प्लेसमेंट में नौकरी दिलाने के नाम से सैकडों बेरोजगारों से धोखाधडी करने का मामला सामने आया है जबकि प्लेसमेंट के तहत किसी भी युवको को रोजगार नही मिला है पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। वहीं थाने में शिकायत होने के बाद आरोपी वीटीपी संचालक फरार है।

मामला नगरी थाना क्षेत्र के अलशंस इंफोटेक महाविद्यालय का है दरअसल इस संस्था को पं. रविशंकर शुक्ल विवि से मान्यता प्राप्त है और यहां मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना तथा पीजीडीसीए, बीसीए, डीसीए, बीकाम आदि कोर्स कराया जाता है संस्था को इस कोर्स कराने के एवज में शासन से हर साल लाखो रूपये की राशि मिलती है वही कोर्स पूरा करने के बाद यहां के छात्र-छात्राओं को रोजगार, स्वरोजगार प्रदान किया जाता है।

जब इसकी जानकारी सूचना के अधिकार से निकाली गई जिसमें ये पता चला कि सभी छात्र-छात्राओं को रोजगार स्वरोजगार उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन यहां से प्रशिक्षण लेने वाले किसी भी छात्र को रोजगार ही नही मिला है यही नही इस संस्था ने बकायदा सभी छात्रो को रोजगार मिल जाने का दस्तावेज विभाग को दे दी है वही शिकायतकर्ता की माने तो संस्था ने फर्जी छात्रों के नाम से लाखो रूपये शासन से लिये है बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी वीटीपी संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।