Loading...
अभी-अभी:

फर्श से अर्श तक की कहानी बयां करती है फिल्म 'संजू'

image

Jun 29, 2018

इस शुक्रवार बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म संजू रिलीज हो गई हैं फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक और राजकुमार हिरानी ने किया हैं राजू ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन को पर्दे पर उतारा हैं संजय दत्त के जीवन पर बनाई गई इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर संजय का किरदार निभा रहे है फिल्म के जरिए संजय दत्त के कोन्ट्रोवर्शियल और उनकी जिंदगी के अच्छे बूरे दिनों को बताया गया हैं तो आइए एक नजर डालते है फिल्म के रिव्यू पर।

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जीवन की कई अनसुनी बातें, उनकी जिंदगी के उतार चढ़ाव को दिखाती हैं फिल्म में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर हैं संजय की पत्नी दीया मिर्जा (मान्यता) हैं परेश रावल (सुनील दत्त), मनीषा कोइराला (नरगिस) के किरदार में नजर आएँगे।

फिल्म की शुरुआत संजय दत्त के उस विवादित केस के साथ होती है जिसमें उन्हें अवैध रुप से हथियार रखने के जुर्म में 5 साल की सजा सुनाई जाती हैं अपनी सजा काट रहे संजू की चाहत है कि वे अपनी जिंदगी पर आधारित किताब लिखें जिसके लिए उनकी मुलाकात लेखिका विनी (अनुष्का शर्मा) से होती हैं लेकिन विनी उसकी इस कहानी को लिखने से मना कर देती हैं लेकिन जब संजू अपनी कहानी बताता है तो वो इसके लिए राजी हो जाती हैं।

संजू की ये कहानी उस दौर से शुरु होती है जब वो बॉलीवुड में फिल्म रॉकी से डेब्यू करने जा रहे होते हैं और फिर शुरु होती है जिंदगी में संजू की असली जंग जिसमें संजय के काले दिनों से लेकर उनकी बॉलीवुड सक्सेस की गाथा हैं संजू की ड्रग्स लत, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, मुंबई हमला, अवैध हथियार, लव लाइफ इन सब विवादों से संजय की जिंदगी का चोली दामन का साथ था।

कैसे अपने बूरे दिनों से उभरने के लिए पिता सुनील का लिया था सहारा, ड्रग्स की लत छुडाने के लिए विदेश में महीनों तक इलाज में रहना की कहानी बयां करती है फइल्म संजू जिसे देखने के लिए आपको करना होगा सिनेमाघरों का रुख। 

दमदार पहलू

फिल्म को जो बात सबसे दमदार बनाती है वह है संजय दत्त की जिंदगी जो किसी कहानी से कम नहीं राजकुमार हिरानी जो बॉलीवुड में अपने दमदार निर्देशन से जाने जाते है फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही हैं फिल्म के कलाकारों की बात करे तो रणबीर के लिए ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती हैं एक लंबे अरसे से हिट फिल्म की उनकी तलाश संजू पर खत्म हो सकती हैं फिल्म का छायांकन कमाल का हैं।

कमजोर कड़ियां

फिल्म जरुरत से ज्यादा लंबी हैं दर्शक एक वक्त आकर बोरियत महसूस कर सकते हैं।

क्यों देखनें जाए

संजय दत्त के जबरा फैन है और उनकी इंट्रस्टिंग जिंदगी के बारे में जानने के उत्सुक है तो ये फिल्म एक बार जरुर देखऩे जाएं।