Jun 29, 2018
शहीद अमृतलाल भिलाला की अंत्येष्ठी में कांग्रेस के किसी भी नेता के नही पहुंचने पर कांग्रेस बीजेपी दोनो पार्टियों मे बयान बाजी होने लगी है और इस बार कांग्रेस फंसती नजर आई है, बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा है की शहीद की अंत्येष्ठी में जाने की कांग्रेस को फुरसत नहीं और विधानसभा मे नौटंकी करने का कांग्रेस विधायकों के पास समय है।
साथ ही बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि अगर किसी अल्पसंख्यक का जनाजा होता तो कांग्रेसी पहुंच जाते मगर एक शहीद को श्रद्धांजलि देने का समय नही है बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी के इस बयान पर इस बार कांग्रेस फसती नजर आई है और प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने होम मिनिस्टर पर टालते हुये कहा सीएम का जाना तो वहां मजबूरी थी क्योंकी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री है मगर होम मिनिस्टर नही पहुंचे साथ ही कहा कि कांग्रेस के लोग तो पहले ही शहीद के घर जा चुके है।
बता दें इस बार कांग्रेस के पास कोई जवाब नही रहा है शहीद को देखने के लिये हॉस्पिटल में होम मिनिस्टर भी गये थे और सीएम शिवराज सिंह भी गये थे और आज श्रद्धांजलि में खुद सीएम गये थे मगर सच यही है की कांग्रेस खेमे से कोई भी एक व्यक्ति नही गया और ना ही मुनासिव समझा की शहीद को श्रद्धांजलि देने जाना चाहिये।








