Loading...
अभी-अभी:

उत्तरप्रदेश की सीमा पर प्रशासन की पैनी नजर, धान परिवहन करते दो ट्रक जब्त

image

Dec 23, 2018

सुनील पासवान - छत्तीसगढ़ शासन बनते हैं अपने वादे के अनुरूप धान खरीदी के समर्थन मूल्य 25 सो रुपए कुंटल कि दर लागू कर दी है और बाहरी राज्यों से आने वाले धान पर पूर्णत: रोक लगाने के निर्देश दिए हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने संयुक्त टीम के द्वारा लगातार निगरानी इन क्षेत्रों के आस पास कर रही है वहीं सभी तरह के धान परिवहन को रोककर जांच की जा रही है। धान खरीदी के समय अवधि तक छत्तीसगढ़ में धान परिवहन करना नामुमकिन है।

बिचौलिए लगा रहे प्रशासन को लाखों का चूना

दरअसल पूरे प्रदेश की सीमाओं पर बाहरी राज्य के धान को, बिचौलिए खाने में पुरजोर कोशिश करते हैं और शासन को लाखों का चूना लगाते हैं वहीं इस बार अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य सबसे अधिक है जाहिर सी बात है इस समर्थन मूल्य में सेंधमारी करने को बिचौलिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं, वहीं प्रशासन के लिए चुनौती लगातार बढ़ रही है।

कलेक्टर के आदेश के बाद की जाएगी उचित कार्यवाही

फिलहाल एमपी से आ रहे दो ट्रक धान को वाहन सहित बॉर्डर पर रोक लिया गया है ट्रक चालकों के द्वारा दस्तावेज पेश किए गए, पर वे दस्तावेज पर्याप्त नहीं पाए गये जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार वाड्रफनगर ने जिला कलेक्टर बलरामपुर को भेज दिया है, आगामी कलेक्टर के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।