Loading...
अभी-अभी:

कड़ाके की सर्दी में नसबंदी करने के बाद महिलाओं को लेटाया ठंडे फर्श पर, सिविल अस्पताल ब्यावरा का मामला

image

Dec 22, 2018

दिनेश शर्मा - स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के लिए शुक्रवार को सिविल अस्पताल ब्यावरा में नसबंदी ऑपरेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 88 महिलाओं का पंजीयन किया गया था जिसमें महिलाओं को इंजेक्शन लगाने के बाद नीचे जमीन पर प्राइवेट फॉर्म दिया गया करीब 1 से डेढ़ घंटे इंतजार के बाद महिलाओं के ऑपरेशन का नंबर आया इस दौरान कई महिलाएं बेहोशी की हालत मे नीचे फर्श पर ही लेटी रही।

एसडीएम कार्यालय जाकर महिलाओं ने की शिकायत

30 महिलाओं के ऑपरेशन के बाद ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने अन्य महिलाओं का ऑपरेशन करने से मना कर दिया जिसके बाद महिलाओं व उसके परिजनों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया इसके बाद मरीज महिलाओं के परिजन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय में शिकायत करने पहुंच गए इसके बाद एसडीएम प्रदीप सोनी ने तुरंत मौके पर जाकर देखा जहां महिलाएं नीचे जमीन पर लेटी हुई थी। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही

मामला बढ़ता देख एसडीएम ने अन्य बची महिलाओं का भी ऑपरेशन कराने वहीं वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही महिलाओं ने बताया कि उन्हें ऑपरेशन के लिए 3 दिन पहले ही अस्पताल में बुला लिया गया था लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार सुबह तक ऑपरेशन नहीं होने के कारण उन्हें सर्दी में परेशान होना पडा। राजगढ़ जिले में नसबंदी कैंप के दौरान सर्दी के बीच महिलाओं को जमीन पर लेटाने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कहीं जगह इस तरह की अवस्थाएं देखने को मिली है इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं की गई।