Loading...
अभी-अभी:

अधीक्षिका द्वारा लगातार प्रताड़ित करने पर पीड़ित छात्राएं स्कूल ड्रेस में पहुंची कलेक्टर कार्यालय

image

Oct 2, 2018

अजय गुप्ता : कोरिया जिले के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास कटगोड़ी में पढ़ाई करने वाली छात्राएं अधीक्षिका द्वारा लगातार प्रताड़ित करने पर पीड़ित छात्राएं स्कूल ड्रेस में सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंची और अधीक्षिका को नहीं हटाए जाने पर छात्रावास छोड़ देने की बात कहने लगी।

बता दें कोरिया जिला से २० किलोमीटर दूर अनुसूचित जाति कन्या कटगोड़ी की छात्राएं सोमवार को कलेक्टेरट पहुंची। छात्राओं का कहना है कि उन्हें भरपेट खाना नहीं मिलता और अधीक्षिका द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है साथ ही उन्हें खाना देने से पहले साइन कराया जाता है। कुछ छात्रायें हॉस्टल छोड़ के जा चुकी है और वो वापस नहीं आना चाहती। 

छात्राओं द्वारा पूर्व में भी अधीक्षिका की शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं गई। छात्राओं का बिलकुल साफ कहना था की अगर जल्दी अधीक्षिका को नहीं हटाया गया तो सब हॉस्टल छोड़ देंगे। वही जब हमने अधिकारियो से बात की तो जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि छात्राओं के सीधे शिकायत के बाद मामले की जाँच करवा कर कार्यवाही की जानी चाहिये लेकिन  संसदीय सचिव द्वारा यह कहा जाना कि मामले की जाँच हो रही है समझ से परे है।