Loading...
अभी-अभी:

पिंजोडी पंचायत को दो पंचायतों में तब्दील करने की ग्रामीणों की मांग

image

Sep 11, 2019

सुशील सलाम : बड़े पिंजोडी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा के अभाव में अलग पंचायत की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। दर्जनों की संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि बड़े पिंजोडी ग्राम पंचायत के 4 गांव के ग्रामीण कई सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए जुझ रहे है। गांव के ग्रामीणों को सरकार के किसी योजना का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। 

बता दें कि सड़क, पानी, बिजली के अभाव में ग्रामीण बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है। कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से गांव की समस्या से रूबरू कराने के बावजूद अब तक गांव में कोई विकास कार्य नहीं हो सका है, वहीं फिर से ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कोतकुड को अलग पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बड़े पिंजोडी पंचायत को दो पंचायतों में तब्दील करने से गांव में विकास कार्य हो सकेंगे।