Jul 22, 2019
सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत जिगडी में मजदूरी नहीं मिलने से परेशान आज सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने बलरामपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है की गांव में उन्होंने मनरेगा के तहत कई निर्माणकार्याें में काम किया था इसके अलावा ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण का काम भी किया था लेकिन आज तीन साल बाद भी उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया है,काम करने के बाद वो मजदूरी के लिए दर दर भटक रहे हैं।
सरपंच सचिव का चक्कर काटकर परेशान
मजदूरी भुगतान करने के लिए पहले उन्होंने बीएलई का चक्कर लगाया उसके बाद सरपंच सचिव का चक्कर काटकर परेशान हैं। गांव में शौचालय के पेमेंट का हाल सबसे बुरा है यहां बने सैकडों शौचालय में किसी का भी पेमेंट भी आज तक नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है की ठेकेदारी प्रथा से इसका निर्माण हुआ था और ग्रामीणों ने उसमे मजदूरी किया था लेकिन ग्रामीणों को न तो मजदूरी मिली और नहीं शौचालय का 12 हजार रुपए।
1 साल पहले की थी कलेक्टर से शिकायत
परेशान होकर ग्रामीणों ने लगभग 1 साल पहले कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने आज फिर कलेक्टोरेट का घेराव कर मजदूरी भुगतान की मांग की,कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया और इसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।मामले में कलेक्टर ने इसकी तत्काल जांच कर कार्रवाई की बात कही है।