Loading...
अभी-अभी:

भोपालः मानव तस्कर गिरोह से 29 बच्चों को सकुशल बचाया गया

image

Jul 22, 2019

दुर्गेश गुप्ता- मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानव तस्करी का मामला सामने आया है। दरअसल मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी 29 बच्चों को तमिलनाडु के खम्मा गाँव बाल मजदूरी के लिए ले जाया गया था और वहां पर एक जूस बनाने की फैक्ट्री में 1500 रुपए महीने की मजदूरी से काम करवाया गया। लिहाजा फैक्ट्री बन्द हो जाने के बाद सभी बच्चों को बिना मजदूरी दिए हुए उनको वापस बालाघाट जाने वाली ट्रेन पर बैठाया गया। गौरतलब है सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 से 14 साल की थी। जिस पर हैदराबाद पुलिस को बच्चों की टीम देखकर शक हुआ और पुलिस ने सभी बच्चों से पूछताछ की। जो व्यक्ति बच्चों को हैदराबाद से लेकर आ रहा था, वह पुलिस को देखकर भाग निकला।

काम करवाने के नाम पर बच्चों को ले जाया गया था

वहीं बच्चों से उनके घर का पता पूछकर बच्चों को भोपाल आने वाली ट्रेन में बैठाया गया। साथ ही महिला बाल विकास के अधिकारियों को बच्चों के साथ भोपाल भेजा गया। यहां पर बच्चों को चाइल्ड लाइन के अधिकारी पूछताछ कर सभी बच्चों को घर पहुचाएगें। बताया जा रहा है यह सभी बच्चों को शुक्कल सिंह मरकाम नामक व्यक्ति बच्चों को बालाघाट से तमिलनाडु कन्ट्रैक्ट बेस पर ले गया था। लिहाजा चाइल्ड लाइन अधिकरी बालाघाट पुलिस से सम्पर्क कर आरोपी शुक्कल सिंह मरकाम के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज करवाएगें। साथ ही फैक्ट्री संचालक पर नाबालिक बच्चों से बाल मजदूरी करवाने का मामला दर्ज करवाया जाएगा।