Loading...
अभी-अभी:

सचिव की मनमानी से परेशान ग्रामीण, गांव का विकास पड़ा ठप्प

image

Aug 12, 2019

रेखराज : महासमुंद जिले के बसना विकास खण्ड के ग्राम मोहका के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सचिव के मनमानी के कारण परेशान है। सचिव द्वारा वर्तमान सरपंच व उपसरपंच को सही जानकारी नहीं मिलने से गांव का विकास ठप पडा है। जिसकी शिकायत ग्रामीण व जनप्रतिनिधि जनपद सीईओे से मौखिक कई बार कर चुके है,पर दो माह बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे परेशान होकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि अब कलेक्टर से न्याय की गुहार लगा रहे है। 

दरअसल निर्वाचित सरपंच शारदा भोई व उपसरपंच अरविंद मिश्रा को रोजगार गांरटी कार्य में 17 लाख 65 हजार के भ्रष्टाचार के आरोप में एसडीएम सरायपाली ने पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39 (1)के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उसके बाद 25-6-19 को नये सरपंच सुभाषिनी भोई व उपसरपंच सरोजदेवी अग्रवाल को नियुक्त किया गया ,पर सचिव के द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की जानकारी नये जनप्रतिनिधि को  नही दी जा रही है। जिससे गांव में विकास कार्य ठप पडा है। जहाॅ ग्रामीण सचिव पर आरोप लगाते हुवे न्याय की गुहार लगा रहे है ,वही जनपद सीईओ जानकारी नही होने की बात कहते हुवे सचिव को नोटिस जारी करने की बात कह रहे है।