Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः मसाला कम्पनी पर खादय विभाग और खादय एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम का छापा

image

Aug 11, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाह के आदेश व अपर कलेक्टर के निर्देश पर मेघनगर SDM पराग जैन के नेतृत्व में तहसीलदार राजेश सोरते के साथ खादय विभाग और खादय एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कष्टभंजन इंटरप्राइजेस मैसूर मसाला कम्पनी पर छापा मार कार्यवाही की गई। कायर्वाही के दौरान कई अनिमियता पाई गई, जिसमें एस्पायर डेट की मीर्च पावडर व हल्दी के पैकेट मिले, जिसे सील कर जब्त कर लिया गया। वहीं कम्पनी में पड़े बदबू मार रहे मिर्ची पावडर और हल्दी, सोप की बोरियो को भी पानी के गढ़े में नष्ट किया गया। खादय एवं औषधी की टीम द्वारा गरम मसाला और चिकिन मसाले व मिर्च पावडर के 10,000/- हजार की कीमत वाले मसालों के सेम्पल लेकर जब्ती ममें लिए गये। वहीं औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोल्ड संघवी नमकीन पर नेचुरल गोल्ड पालमोलीन ऑइल के 15 kg के 19 टिन के डिब्बों को सील किये गये। जिससे सेव बनाई जा रही थी, जिन की कीमत लगभग 19380 रुपये हैं जिसे जब्ती में लिया गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की गई, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठान से भी घरेलू गेस के सिलेंडर को अवैध रूप से उपयोग किये जाने पर ढाबों सहित कष्टभंजन इन्टरपाइजेस मसाला कम्पनी से तीन सिलेंडर जब्त किये हैं और न्यू फौजी ढाबा पर 1 घरेलू प्रवर्ग के सिलेंडर मय चूल्हा जब्त किया गया।

सीलन लगे मिर्च पावडर और हल्दी, सोप को नष्ट किया गया

राधा स्वामी इंजीनियरिंग पर 1 घरेलू सिलेंडर और 1 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किये गये। बसन्त इंजीनियरिंग थांदला रोड़ पर 1 गेस सिलेंडर ऑक्सीजन भरा जब्त किया गया। मेघनगर औधोगिक क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। खादय एवं औषधि विभाग की द्वारा पहले संघवी नमकीन के यहाँ नमकीन का सेम्पल लिया गया। पालमोलीन ऑइल का भी सेम्पल जांच के लिये लिया गया। जिससे वह सेव बना रहा था और लगभग 19380/- मात्रा में जब्ती ली गई। उसके बाद औधोगिक क्षेत्र में स्थित कष्टभंजन इंटरप्राइजेस की मसाला कम्पनी में चिकन मसाला ओर गर्म मसाला के सेम्पल लिये गये। वहीं कुछ अनिमियता भी पाई गई, जिसमें सीलन लगे मिर्च पावडर और हल्दी, सोप को नष्ट किया गया और एक्सपायर डेट की मिर्च मसालों को सील किया गया।