Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी में पकड़े गए स्मार्ट वेल्यू कंपनी के 3 आरोपी, बेरोजगार लोगों से करते थे ठगी

image

Aug 12, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी में नर्मदा पुल पार स्मार्ट वेल्यू कंपनी में लगभग एक वर्ष से जिले के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं से रोजगार देने के नाम पर ठगी की जा रही थी जिसकी शिकायत एक पीड़ित युवक ने कोतवाली से की, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कंपनी के ठिकाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दिया है। पुलिस गिरफ्त में आए जिनके नाम निर्मल मेहता झारखंड, मुकीम डिंडोरी, कुमारी अल्पना विजराहो गढ़ शामिल है। जिन पर पुलिस ने  420,120, बी के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि आरोपी युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर चौदह हजार की मोटी रकम लिया करते थे जिसके बाद चेन सिस्टम का कारोबार शुरु होता था। आरोपी इन युवाओं से अपने आस पास के दूसरे युवाओं को भी कंपनी से जोड़ने की सलाह देते थे जिस पर जो युवा पहले से उस कंपनी में जुड़े हुए है उनका कमीशन बनाया जाता था और इन युवाओं से कंपनी द्वारा निर्मित सामानों की मार्केटिंग करवाई जाती थी।

बता दें कि स्मार्ट वेल्यू नामक कंपनी ने पहले भी डिंडोरी जिले में अपना पैर पसारा था और करोड़ों रुपए ऐंठ कर फरार हो गई थी। अभी तक कंपनी सैकड़ो  बेरोजगार युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुकी है।