Loading...
अभी-अभी:

शंकराचार्य कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल, 4 गार्ड हिरासत में

image

Nov 6, 2018

चंद्रकांत देवांगन - बिलासपुर का रहने वाला शाश्वत तिवारी शंकराचार्य महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर का छात्र है घटना के 2 दिन पहले गार्डो से उसकी कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद हाथापाई भी हुई प्रबंधन ने इस मामले के सामने आने के बाद शाश्वत को हॉस्टल में प्रवेश से वर्जित कर दूसरे हॉस्टल में स्थानांतरित कर दिया था जब छात्र दूसरे दिन दोबारा हॉस्टल में अपना सामान लेने पहुंचा तो गार्ड उसके प्रवेश से आपत्ति करने लगे मामला कहा सुनी के साथ शुरू होकर गली गलौच और मारपीट में तब्दील हो गया।

सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद गार्डो ने शास्वत को सबक सिखाने सभी गार्डो को बुला कर उसकी पिटाई करने की ठानी और उसकी डंडों से बेदर्दी से पिटाई भी कर दी गार्डों की गुंडागर्दी का वीडियो हास्टल में मौजूद अन्य छात्रों ने अपने मोबाइल से बना लिया. जिसके बाद वह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में गार्ड छात्र को नीचे ले जाते नजर आ रहे हैं और नीचे ले जाकर छात्र की डंडों से पिटाई शुरु कर देते हैं छात्र अपनी जान बचाने वहां से भागता है लेकिन हास्टल के सारे गेट बंद होने की वजह से वह भाग नहीं पाता है और शायद डायनिंग हॉल में पहुंच जाता है जहां ये गुंडे गार्ड एक के बाद एक डंडों से कई प्रहार उस पर करते हैं।

वीडियो में गार्ड जिस तरह से मारते नजर आ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि वो छात्र की हत्या ही करना चाहते हैं छात्र के सिर पर प्रहार किया जाता है जिसकी वजह से वह निढाल होकर जमीन पर गिर जाता है उसके बावजूद उन गार्डों की गुंडागर्दी रुकती नहीं है और छात्र की पिटाई करना वे बंद नहीं करते है मारपीट से घायल छात्र का इलाज इस वक्त बिलासपुर के एक हास्पिटल में जारी है उधर छात्र की शिकायत पर जेवरा थाना चौकी पुलिस ने 6 गार्डों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।