Loading...
अभी-अभी:

हिंगोट युद्ध को लेकर प्रशासन ने दी हरी झंडी, शांति पुर्ण तरीके से निभाई जाए हिंगोट युद्ध की परंपरा

image

Nov 6, 2018

अंकित जैन - गौतमपुरा मे सदियो पुरानी परम्परा हिंगौट युद्ध को लेकर प्रशासन हुआ नर्म हिंगोट युध्द खेलने के लिए दि हरी झंडी गौतमपुरा मे दिपावली के दुसरे दिन पडवा को होने वाले हिंगोट युद्ध को लेकर कोर्ट मे लगी जनहीत याचिका, पिछले वर्ष हुई एक युवक की मौत व आचारसहीता के चलते  इस बार प्रशासन ने सक्ती दिखाना शुरु कर दी थी जिससे हिंगोट युद्ध खेलने वाले योध्दा हिगोट बानाने को लेकर सक्ते मे आगए इधर पुलिस प्रशासन ने हिंगोट बेचते हुए 2 युवको पर केस दर्ज कर दिया था।

वहीं योध्दा अपनि परंपरा के निर्वाह को लेकर और अधिक भयभित हो गए पर अपनी परम्परा को कायम रखने के लिए योध्दाओ ने कमर कसली और प्रषासन के खिलाफ खडे हो गए और प्रशासन को चेतावनी दे डाली अगर हिंगोट युध्द मे कीसी प्रकार के अडंगे डाले गए तो योध्दाओ द्वारा चुनाव का बहिशकार किया जाएगा साथ ही योध्दाऔ द्वारा हिंगोट नही तो वोट नही का नारा देकर प्रशासन के रवैये का विरोध किया गया। योध्दाओं के आक्रोस को देख प्रशासन को झुकना पडा और हिंगोट युद्ध को लेकर गौतमपुरा थाना परिसर में एस डी एम, एस डी ओ पी , थाना प्रभारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 4 नवंबर को शांति समिति की बैठक बुलाई गई बैठक मे अधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक, व नगर परिषद् अध्यक्ष चेतन भावसार शामील थे परंतु इस बैठक मे एस डी एम अदिती गर्ग नदारद रही।

एसडीओपी द्वारा बैठक मे हिंगोट युध्द होने को लेकर हरी झंडी दे दी गई वहीं यह निवेदन किया गया इस हिंगोट युध्द को शांती रूप से खेला जाए जिससे कोई हानी भी न हो और परम्परा का निर्वाह भी हो जाए 8 नवम्बर पडवा के दिन होने वाले हिंगोट युध्द की व्यवस्था का जिम्मा प्रषासन ने लिया जिसमे हिंगोट युध्द मैदान की साफ सफाई, पानी के टेंकर, मेदान पर रोशनी के लिए हाईलोजन, दर्शकों की सुरक्षा हेतु जालीया, वाहन पार्किग स्थान, घायलो के उपचार हेतू  डॉक्टरो की टीम के साथ 3 एम्बुलेन्स, 3 फायरब्रीग्रड, व अन्य कार्यो की व्यवस्था नगर परिषद्, विधुत विभाग, पुलिस प्रषसन, द्वारा की जाएगी।