Loading...
अभी-अभी:

अपने माता-पिता से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों से हॉस्टल में कराई जा रही मजदूरी

image

Dec 15, 2018

मिथुन मंडल - कोयली बेड़ा विकाशखण्ड में शिक्षा प्राप्त करने आये आदिवासी नन्हे बच्चे जो अपने माता पिता से दूर रहकर पखांजुर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे है उनसे किताबें भरकर आई ट्रक पर मजदूरों जैसा खाली करवाते देखा गया है  मामला पखांजुर BRC कार्यलय के पास बने प्राथमिक स्कूल के छात्रवास में रह रहे नन्हे बच्चों को एक ट्रक जो किताबें भरकर BRC कार्यलय के पास गोदाम में आई तो मैदान से छोटे बच्चों को बुलवाकर ट्रक में रखे किताबों को मजदूरों जैसा खाली करवाया गया।

जिम्मेदार हॉस्टल संचालक नहीं दे रहे कोई ध्यान

अब सवाल ये है कि अपने मां-पिता से दूर बच्चे हॉस्टल में रहकर अपना भविष्य निर्माण कर  रहे है वहीं बच्चों के मां बाप शासन पर भरोसा कर अपने बच्चों को घर से दूर होस्टल में रख रहे है ताकि अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, वहीं गैर जिम्मेदार हॉस्टल संचालक जो बच्चों पर ध्यान नही देते, औऱ वही बड़े अधिकारी जो बच्चों से इस प्रकार का काम करवा रहे है बच्चों ने सर का नाम नही बता पाये पर BRC ऑफिस को दिखाकर बोले वहां से सर ने कहा खाली करने को।