Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ः 8 वर्ष पूर्व निर्मित की गई पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई

image

Jun 16, 2019

अखिल मानिकपुरी- बिलाईगढ़ ब्लाक मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत गोविंदवन के ग्रामीण जल संकट से त्रस्त है। यहां 8 वर्ष पूर्व करीब 45 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया था। गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई, लेकिन ग्रामीणों को आज तक एक बूंद पानी नहीं मिला।

8 वर्ष पूर्व जब इस पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था तो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को विश्वास था कि अब उनकी जल संकट की समस्या दूर हो जायेगी और उन्हें अपने जीवन यापन के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। जैसे-जैसे समय बीतता गया लोगों का विश्वास टूटता गया और आज हाल यह है कि गांव की महिलाएँ दूर से पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। हम आपको बात दें कि इस पानी टंकी का निर्माण 8 वर्ष पूर्व किया गया था। जिसकी लागत करीब 45 लाख बताई जा रही है, लेकिन आज तक इस टंकी में पानी नहीं भरा गया। टंकी की हालत जर्जर होती जा रही है। इस तरह से प्रशासन के पैसे का दुरुपयोग ही हुआ है।

सरपंच की शिकायत पर में पीएचई विभाग ने कभी कोई ध्यान ही नहीं दिया

ग्रामीण ने कई बार इस संबंध में सरपंच से बात की, लेकिन उनका भी कोई मतलब नही निकला। जब ग्राम पंचायत के सरपंच बृजभान भारद्वाज से इस संबंध में हमने पूछा तो उनका कहना था कि वे इस संबंध में पीएचई विभाग को आवेदन देते देते थक चुके हैं। समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्हें विभाग से गोलमोल जवाब मिलता है। सरपंच ने बताया कि इसमें जो बोर की खुदाई हुई है, उसमें पानी का मोटर धंस गया है। इस कारण अभी तक पानी टंकी चालू नहीं हुआ है। सोचने वाली बात यह है कि पानी की समस्या को देखते हुए अगर प्रशासन 45 लाख की टंकी का निर्माण करा सकती है तो हजारों खर्च करके बोर को सुधार नहीं सकती। अब देखना यह होगा कि गांव वालों की पेयजल की समस्या कब दूर हो पाती है, कब भरी जायेगी यह पानी की टंकी।