Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ बलौदाबाजारः भालू के हमले से दम्पति जोड़े सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल

image

May 17, 2019

अखिल मानिकपुरी- जंगल किनारे बसे ग्रामीणों को अक्सर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ये जानवर कब हिंसक हो जाये कुछ पता नहीं चलता। कई ग्रामीणों की जान हिसंक पशुओं के आक्रमण से चली जाती है या वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से देखने में आया है, जहां भालू के हमले से दम्पति जोड़े सहित एक युवक घायल हो गया है। खुरसुला के जंगल में भालू ने फिर से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घायलों का इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ लाया गयाष जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण बिलासपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया। खबर मिलते ही भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम तुरंत रवाना हो गई।

शोर सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर लोगों की जान बचाई

आज सुबह एक दम्पति खुरसुला के जंगल में अपने घऱ के उपयोग के लिए लड़की लेने गया था। तभी एक जंगली भालू ने घासीराम पटेल पर हमला कर दिया। हमले को देख उसकी पत्नी भालू को खदेड़ने लगी। जिस पर भालू ने पलट कर फिरतीन पटेल पर भी जान लेवा हमला कर दिया। हमला के बाद दोनों दम्पति ने शोर मचा कर गांव के लोगों को बुलाया। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े आये और ग्रामीणों ने भालू से उनकी जान बचाई। तभी भालू ने एक और युवक को घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीण सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ ले कर गए। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। जहाँ एक की हालत गंभीर होने से बिलासपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि भालू को खदेड़ने के दौरान भालू पे लाठी से हमला हुआ है। जिससे भालू और खतरनाक हो गया। जहां पर भी ग्रामीणों को देखता है हमला करने के लिए दौड़ता है। ग्रामीणों से सूचना पा कर वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए रवाना हो चुका है।