May 5, 2019
ओम शर्मा : राजधानी रायपुर के साथ साथ पूरे प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने पुलिस यातायात विभाग के माथे पर बल ला दिया है। दुर्घटनाओं को रोकने अब पुलिस शॉर्ट फिल्म बनाने जा रही है। सड़क पर खड़े यमराज दरअसल यातायात विभाग के डीएसपी सतीश ठाकुर है और रॉन्ग साइड से वाहन चलाने वाले पुरानी बस्ती के सीएसपी केके पटेल है।
आज पुलिस को अभिनय के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि राजधानी में प्रति दिन एक मौत सड़क दुर्घटना की वजह से हो रही है। इस शार्ट फ़िल्म को एसएसपी आरिफ शेख के मार्गदर्शन में बनाया जा रहा है।
पुलिस फ़िल्म बनाने का मकसद है कि लोग यातायात नियमो का पालन करे। बता दें कि राजधानी रायपुर के साथ साथ छत्तीसगढ़ में बीते एक वर्ष में 13 हजार 8900 सड़क दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें से 4 हजार 600 लोगों की मौत हो गई है।








