Loading...
अभी-अभी:

लोकायुक्त की अलग अलग टीमों द्वारा इंदौर के 8 स्थानों पर छापेमारी

image

May 5, 2019

अजहर शेख : इंदौर लोकायुक्त की टीम द्वारा गजानंद पाटीदार, उप यंत्री, इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर के घर और अन्य जगहों पर छापा मार कर करोड़ो की अनुपातहीन संपत्ति का पता लगा था। लोकायुक्त की अलग अलग टीमों द्वारा इंदौर के 8 स्थानों पर ये छापामारी की कार्यवाही एकसाथ शुरू की गई थी।

बता दें कि एक टीम पाटीदार के पैतृक गांव ज़िला खरगोन भी भेजी गई थी। पाटीदार के विजय नगर स्थित 4,500 वर्गफीट पर बने आलीशान घर मे लोकायुक्त की टीम द्वारा छापा डालकर, 35 लाख 65 हज़ार की नगदी बरामद की गई। साथ ही 1 किलो 365 ग्राम के सोने के जेवर और 07 किलो चांदी बरामद की गई।  

लोकायुक्त को छापे के दौरान इस उपयंत्री के 8 मकानों और 7 भूखंडों की जानकारी भी मिली। इनमें से अधिकांश इंदौर के पॉश इलाकों में स्थित संपत्ति है। पाटीदार द्वारा आईडीए में उपयंत्री के पद पर रहते हुए सर्वाधिक कमर्शियल प्रॉपर्टी विजयनगर की स्कीम नंबर 78 में खरीदी गई। 

पाटीदार द्वारा यह संपत्ति अपने स्वयं के नाम से अपने पत्नी के नाम से, संयुक्त नाम से तथा बेटी के नाम से  खरीदी गई है। स्कीम नंबर 78 के अलावा इंदौर के  बंगाली चौराहा इलाके , सुखलिया इलाके तथा स्कीम नंबर 78 एवं 114 में यह प्रॉपर्टी ली गई थी। इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि पाटीदार द्वारा अपने परिवार के अलावा, अपने रिश्तेदारों के नाम से भी निवेश कर, इंदौर में अकूत संपत्ति इकट्ठी की गई है।