Loading...
अभी-अभी:

आक्रोशित महिलाओं ने लोरमी के मुंगेली चौक में धर्मजीत सिंह मुर्दाबाद के लगाए नारे

image

Nov 3, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : चुनाव आते ही राजनैतिक पार्टियां भीड़ बढ़ाने के लिए तमाम प्रकार की अटकलें लगाते रहते हैं, चुनाव आते ही झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले रोजमर्रा की जरूरत की पूर्ति के लिए रोज अपनी रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगो को भी बैठे बिठाए अच्छा काम मिल जाता है। 

राजनैतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार करने के एवज में इन्हें एक दिन की अच्छी मजदूरी मिल जाती है। चुनाव प्रचार के लिए या आप सभाओं या रैलियों की भीड़ बढाने अधिकतर पार्टियां इस हथकंडे को अपनाती है। ऐसा ही एक मामला आज मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में देखने को मिला जहां जनता कांग्रेस छतीसगढ़(जे) के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह अपना नामांकन भरने मुंगेली गए हुए थे जहां उनके कार्यकर्ताओं ने भीड़ बढ़ाने के लिए लोरमी के बाजारपारा की 45 महिलाओं को ये बोल कर ले जाया गया था की उन्हें एक दिन का 300 रुपये दिया जाएगा और साथ मे नाश्ता भी कराया जाएगा। 

यह 45 महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर दो दिन तक JCCJ के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के रैली में गए लेकिन 2 दिन तक दिन भर भूखे प्यासे रैली में गए आज उन्हे नामांंकन के बाद भी उन महिलाओं को उनके पैसों का भुगतान नही मिला जिससे नाराज महिलाओं ने लोरमी के मुंगेली चौक में धर्मजीत सिंह मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये।