Loading...
अभी-अभी:

लूटपाट का मोह पड़ा चोरो पर भारी, लोगों ने बीच बाजार धुनाई कर सिखाया सबब

image

Nov 3, 2018

अनिल बैरागी - आचार संहिता के लगते अन्य गतिविधियो पर तो प्रशासन ने नकेल कसी लिकिन शहर मे चोरो की वारदातो पर अंकुश लगाने मे महिदपुर रोड पुलिस बेबस नजर आ रही है दरअसल घटना महिदपुर रोड की है जहा दो दिन पहले मुंडला निवासी बुजूर्ग किसान ने अपनी फसल मंडी मे बेचकर बैकं आफ इंडिया मे 80 हजार रूपये का RTGS के जरिये रूपये लेकर जेसे ही बाहर निकला तो दुर खडे आरोपी जेके और उसके सहयोगी ने बुजूर्ग धीतर पर बिस्किट का घोल डालकर रूपयो को लुट ले भागे।

जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने महिदपुर रोड पुलिस को की लेकिन 48 घंटो के बीत जाने के बाद भी पुलुस सी.सी टीवी फुटेज खगालने मे लगी रही वही जब आज फीर उन्ही अपराधी को किसान ने उसी कपडे के साथ देखा तो पहचान लिया फिर क्या था जो काम पुलिस को करना था वो काम जनता ने किया और बीच बाजार ईन चोर-लुटेरो की जमकर पिटाई करते हुए थाने को सौप दिया बताया जाता है की दोनो आरोपी जावरा पचोर के रहने वाले है।

आपको बता दें की जहां चुनाव आयोग की सतर्कता के चलते पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर होने के बावजूद ईस तरह की घटना का होना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खडे होना लाजमिय है वही महिदपुर रोड पुलिस की बात की जाये तो हालगी नव नवागत टी.आई आर.सी कोहली के आने के बाद वारदातो मे इजाफा होने से जनता मे रोष व्याप्त है वही सोचने वाली बात यह है कि इतना बड़ा नगर होने के बावजूद महिदपुर रोड पुलिस आखिर सोती क्यो रहती है।