Loading...
अभी-अभी:

सड़क निर्माण से लोग परेशान, ठेकेदारों की मनमानी के चलते कार्य में हो रही लेटलतीफी

image

Jan 24, 2019

सुरेंद्र रामटेके :  सुरेगांव को जिला मुख्यालय बालोद से जोड़ने वाली सड़क लगभग 15 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुरेगांव से दुधली तक 19 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य कछुए की चाल में पिछले दो साल से चल रही है, सितम्बर 2017 से कार्य प्रारम्भ हो चुकी है और समाप्ती तिथि मार्च 2019 तक कार्य पूर्ण कर दिया जाना हैं लेकिन अधिकारी व ठेकेदारों की मनमानी के चलते कार्य में इतनी लेटलतीफी समझ से परे है  इसके बाद भी सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा हुआ है।

वहीं ठेकेदार द्वारा कार्यस्थल पर ना तो संकेत के लिये सूचना पटल लगाया है और न ही कोई संकेत बोर्ड जिससे राहगीरों को समझ आये कि आगे कार्य चल रहा है जिस वजह से अब तक  दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके है। सड़क किनारे 1फ़िट गड्ढा खोदकर छोड़ कर ठेकेदार गायब है वहीं इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है।

सड़क में न ही पानी डाला जा रहा है और नहीं सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है इस भारी वाहनों के तेज रफतार से धुल उड़ती है जिससे ग्रामीणजन सहित स्कुली बच्चों व आवागमन कर रहे रहागीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।