Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर में 1 सप्ताह में तीन हाथियों की मौत, 8 आरोपी गिरफ्तार

image

Nov 21, 2019

सुदीप उपाध्याय : बलरामपुर जिले में बीते 1 सप्ताह में तीन हाथियों के मौत के मामले में आज जिले के मुख्य वन मंडला अधिकारी ने खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हाथी के दो दांत समेत बिजली के अन्य उपकरण बरामद किये हैं। दरअसल 18 नवम्बर को रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम सोनहत के टोकाडांड पारा में 40 वर्षीय 1 नर हाथी का शव का पाया गया था। जिसके बाद वन अमले में हड़कम्प मच गया था।

हाथी के शव का करवाया पोस्टमार्टम
वन अमले ने मौके पर पहुँचकर हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार उसी जंगल में कर दिया था। इसी दौरान हाथी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से हाथी का मौत होना पाया गया था। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गाई है।व तीन अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है। वन विभाग के द्वारा जप्त की गई दो दांतो में से एक दांत 130 सेंटीमीटर लम्बी,33 सेंटीमीटर मोटी और 15 किलो 900 ग्राम है। जबकि दूसरे दांत का वजन 16 किलो 400 ग्राम है और वह 150 सेंटीमीटर लम्बी व 35 सेंटीमीटर मोटी है।

म.प्र. के रिहंद बांध में मिली लाश
वहीं जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के गोपालपुर जंगल में हुई दंतैल हाथी की मौत के बारे में खुलासा करते हुए डीएफओ ने बताया कि हाथियों के आपसी संघर्ष में हाथी के शरीर में चोट आई थी जो कि बाद में उसके बीमारी का कारण बना जिससे उसकी मौत हुई है। जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र से अपने दल से बिछड़ कर एक हाथी के शावक की लाश मध्य प्रदेश के रिहंद बांध में मिली थी जिसके बारे में डीएफओ ने बताया कि बलरामपुर जिला तीन राज्यों की सीमाओं से गिरा हुआ है इसी कारण हाथी अपने जिले से अन्य प्रदेशों में भी विचरण करते हैं इसी दौरान हाथी के एक शावक की मध्य प्रदेश के रिहंद बांध में डूबने से मौत हुई है।