Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर में वन विभाग की टीम ने 2 लाख का अवैध तेंदूपत्ता किया जब्त

image

May 18, 2019

सुदीप उपाध्याय : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में वन विभाग तथा पुलिस की टीम ने 50 हजार गड्डी अवैध तेंदूपत्ता सहित 56 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 लाख का अवैध तेंदू पत्ता जब्त किया है। देर रात उत्तर प्रदेश सरहद से लगे ग्राम पंचायत चर्चरी में वन विभाग की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि आरोपियों के पास से 6 मोटरसाइकिल सहित 40 साइकिल भी बरामद की गई है। जिससे तेंदूपत्ता छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहको को बड़ी सौगात देते हुए उसकी कीमत में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद बिचौलिए लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। लगातार उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों से तेंदूपत्ता का अवैध कारोबार छत्तीसगढ़ में किया जा रहा था। वन विभाग और पुलिस की टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बिचौलियों की नजर तेंदू पत्ते पर है। जिसके बाद बलरामपुर डीएफओ विवेकानंद झा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार पर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।

इस पूरी कार्यवाही में वन विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौजूद था।200000 रूपये के अवैध तेंदूपत्ता सहित 56 आरोपियों के साथ 6मोटरसाइकिल, 40सायकल भी जब्त किया गया। जिससे जिले के तेंदूपत्ता के बिचौलियों के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।