Loading...
अभी-अभी:

कोरिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी घोषणायें

image

Nov 10, 2019

दिनेश कुमार द्विवेदी : कोरिया जिले के चिरमिरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने केल्हारी को तहसील का दर्जा भी दिया,पूर्व वित्त मंत्री कोरिया कुमार के नाम पर महाविद्यालय खोलने समेत कई घोषणाएं की है।

100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का पूजन
बता दें कि चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों व निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री शिव शिव डहरिया राज्यमंत्री गुलाब कमरों, अमरजीत भगत, डॉक्टर प्रेमसाय सिंह, विधायक विनय जायसवाल, विधायक अंबिका सिंह देव समेत जिले भर के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

भाजपा बदलापुर की राजनीति
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बदलापुर की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश को दो-दो प्रधानमंत्री दिए उस परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करना भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है।इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जब केंद्र छत्तीसगढ़ का कोयला ले सकती है तो उसे धान लेने में क्या दिक्कत है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले 13 तारीख को जो कांग्रेस का प्रदर्शन दिल्ली में होना था उसे स्थगित किया गया है उसके लिए आने वाले समय में तारीख तय कर दिल्ली कूच किया जाएगा।