Nov 25, 2025
शक की आग में जल गई 10 साल की शादी, पति ने पत्नी को मारकर खुद लगा ली फांसी
निशांत तिवारी बिलासपुर, 25 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। दस साल की शादीशुदा जिंदगी एक शक की वजह से खत्म हो गई। पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखे संदेश ने पूरी कहानी बयां कर दी।
चरित्र शक बना मौत का कारण
सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में रहने वाले राज तांबे और उनकी पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे की लाशें मिलीं। नेहा बिस्तर पर मरी हुई थीं, जबकि राज पंखे से लटके हुए थे। पुलिस का मानना है कि चरित्र पर शक के चलते राज ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली।
दीवार पर लिपस्टिक से लिखा आखिरी सच
सबसे चौंकाने वाली बात कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से लिखे संदेश थे। राज ने लिखा कि “राजेश विश्वास की वजह से हम मर रहे हैं”। उसने पत्नी को मां के फोन पर राजेश से बात करते और ऊर्जा पार्क में मिलते पकड़ने का जिक्र किया। बच्चों के लिए लिखा, “आई लव यू बच्चो”।
सास ने खोला बंद दरवाजा, देखा खौफनाक मंजर
नेहा की मां रीना चिन्ना पास में ही रहती थीं। रविवार से बेटी-दामाद का कोई अता-पता न होने पर सोमवार दोपहर वे घर पहुंचीं। दरवाजा अंदर से बंद था। खोलते ही भयानक दृश्य देखकर वे चीख पड़ीं और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की गहन जांच
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। राजेश विश्वास नाम के व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।







