Nov 25, 2025
एपीएल अपोलो का छत्तीसगढ़ में 1200 करोड़ का मेगा निवेश, 100 बेड का चैरिटी अस्पताल भी बनाएगी कंपनी
रायपुर, 25 नवंबर 2025। देश की सबसे बड़ी स्टील ट्यूब कंपनी एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ने छत्तीसगढ़ में बड़ा दांव खेला है। कंपनी के चेयरमैन संजय गुप्ता ने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राज्य में करीब 1200 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा। साथ ही कंपनी राज्य में 100 बिस्तरों वाला आधुनिक चैरिटी अस्पताल भी बनाएगी।
1200 करोड़ का औद्योगिक निवेश
कंपनी इस राशि से छत्तीसगढ़ में अपनी उत्पादन क्षमता कई गुना बढ़ाएगी और नए आधुनिक संयंत्र लगाएगी। इससे राज्य का औद्योगिक मानचित्र बदलेगा।
मुख्यमंत्री ने दिया पूरा सहयोग का भरोसा
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेश प्रस्ताव का गर्मजोशी से स्वागत किया और हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसे सकारात्मक कदम बताया।
नई औद्योगिक नीति ने खींचा निवेश
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई निवेश-अनुकूल औद्योगिक नीति और तेजी से बन रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ने उन्हें यहां आने के लिए मजबूर किया।
सैकड़ों को मिलेगा रोजगार
इस निवेश से सैकड़ों लोगों को सीधे और हजारों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। स्थानीय युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट के भी बड़े अवसर खुलेंगे।
आम जनता को मुफ्त-सस्ती स्वास्थ्य सुविधा
सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कंपनी जल्द ही राज्य में 100 बिस्तरों वाला आधुनिक चैरिटी अस्पताल शुरू करेगी, जहां गरीबों को मुफ्त और कम दर पर बेहतर इलाज मिलेगा।







