Loading...
अभी-अभी:

काला धन सफेद : वेटिंग में करवा डाले 60 लाख रुपए के रिजर्वेशन

image

Nov 10, 2016

बिलासपुर। काला धन को सफेद करने का सबसे सरल व आसान तरीका लोगों ने रेलवे रिजर्वेशन को अपनाया। इसकी शुरुआत क्षेत्र के कोरबा स्टेशन से हुई। यहां बुधवार को आरक्षण केंद्र से पहली टिकट ही 1 लाख 80 हजार रुपए की बनी। यह टिकट राजधानी में दिल्ली से त्रिवेंद्रम में एसी फस्र्ट की बनवाई गई। इसकी भनक जब तक रेल अफसरों को लगी तब तक 60 लाख रुपए से अधिक के वेटिंग टिकटों के आरक्षण हो चुके थे। आनन-फानन में मौखिक आदेश जारी किए गए कि पांच हजार रुपए की टिकट पर पैन कार्ड मांगी जाए व 15 हजार से अधिक की टिकट बुक कराने वाले की सूचना तत्काल रेल अफसरों को दी जाए। शाम को स्टेशन के आरक्षण केंद्र में सीनियर डीसीएम रश्मि गौतम को भी बैठना पड़ा। शहर के आस-पास खुले चार आरक्षण केंद्रों से बुधवार की रात दस बजे तक आम दिनों के 10 लाख के सापेक्ष 24 लाख रुसे अधिक के रिजर्वेशन हुए थे। रेलवे को सबसे ज्यादा परेशानी चार दिन बाद बैंक खुलने के बाद होगी, जब इन्हीं वेटिंग की टिकटों को वापस किया जाएगा। रेलवे अपने टिकट काउंटरों को नकद कैश के साथ नहीं खोलता। तुरंत हुई टिकट बिक्री से आए हुए पैसों से ही वह यात्रियों को रिफण्ड करता है। एेसे में चार दिन बाद जब नई करेंसी आने के बाद काले धन को सफेद करने के लिए फेक यात्रा के टिकट करवाने वाले इन काउंटरों पर आएंगे तो क्लर्कों के पास इतनी बड़ी तादाद में यात्रियों को रिफण्ड करने के लिए पैसे नहीं होंगे।

ऐसे की गई कारस्तानी

80 प्रतिशत लोगों ने दिसंबर लास्ट की वेटिंग टिकट ही रिजर्र्व करवाए। रिजर्वेशन में लोगों ने अपने पास रखे लाखों रुपए के 5 सौ व हजार के नोटों को रेलवे के पास जमा करा दिए। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ दिन बाद वे रिजर्वेशन को कैंसिल करवाकर रेलवे से नई करेंसी या नोट वापस ले लेंगे। उल्लेखनीय है कि स्लीपर का वेटिंग टिकट कैसिंल करवाने पर प्रति यात्री 60 रुपए व एसी फस्र्ट व एसी सेकण्ड वेटिंग टिकट का प्रति यात्री 100 रुपए कटता है, जिसे काट कर यात्री की शेष राशि वापस कर दी जाती है।

बिलासपुर स्टेशन के आठ काउंटरों से प्रतिदिन 5 लाख रुपए का रिजर्वेशन होता है, लेकिन बुधवार को यह आंकडा चार गुना बढ़कर 20 लाख रुपए से अधिक पहुंच गया। बिलासपुर शहर के रेलवे के तहसील काउंटर, हाईकोर्ट आवसीय परिसर, बिलासपुर स्टेशन और उसलापुर स्टेशन की अगर बात करें तो यहां पर सामान्य दिनों में कुल 10 लाख रुपए का रिजर्वेशन होता है जो बुधवारशाम तक 60 लाख रुपए हो गया।  ये सभी रिजर्वेशन वेटिंग के हैं। एक व्यक्ति को एक ही रिजर्वेशन करवाने का सर्कुलर जारी होने के बाद भी लोगों ने रिजर्वेशन काउंटरों पर पांच-पांच लोगों को लगाकर एक-एक टिकट बनवाए। इसी स्थिति को देखते हुए बुधावार की शाम को बिलासपुर स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में सीनियर डीसीएम रश्मि गौतम सहित कई अधिकारी बैठ कर स्थिति का जायजा लेते रहे।