Loading...
अभी-अभी:

बिजली बिल में शुक्रवार तक जमा होंगे पुराने 500-1000 के नोट

image

Nov 10, 2016

भोपाल। 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने को लेकर सरकार ने एक नया तरीका खोज लिया। अब बिजली विभाग के दफ्तर में जाकर आप भी 500 और 1000 रुपए की नोट देकर बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। हालात को देखते हुए बिजली विभाग ने बिल भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश में बिजली का बिल जमा करने के लिए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट शुक्रवार तक प्रयोग किए जा सकते हैं। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है।इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पॉवर कॉरपोरेशन ने केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनॉमिक अफेयर्स से इस छूट का आग्रह किया था। अब ये पुराने नोट बिजली विभाग के काउंटरों पर 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे।