Loading...
अभी-अभी:

वर्ष 2016 की रिपोर्ट ने एक बार फिर मप्र को किया शर्मसार

image

Nov 10, 2016

भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के मेघलाखली गांव में एक महिला के साथ ज्यादती के बाद उसे नग्न कर सरेआम घुमाने का मामला सामने आया। हालांकि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के मामले में MP का नाम अव्वल रहा है। अब मध्यप्रदेश राज्य गृह विभाग की ओर से जारी की गई वर्ष 2016 की रिपोर्ट एक बार फिर शर्मसार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013 से लेकर 2015 के बीच 31 से ज्यादा महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम तमाशा बनाया गया।

राज्य गृह विभाग की इस चौकाने वाली रिपोर्ट के बाद राजधानी में महिला अपराधों को लेकर काम कर रही महिला एक्टिविस्ट का कहना है कि ये मामले तो वे हैं जो सामने आए, इसलिए इनकी संख्या कम नहीं होगी। ऐसे ज्यादातर मामलों को दबा दिया जाता है। उनका आरोप है कि इन मामलों को लेकर सरकारें भी बेहद गंभीर नजर नहीं आतीं।

वर्ष 2015 में सामने आए महिला अपराध संबंधी आंकड़े

सोशल एक्टिविस्ट का कहना है कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2015 में सामने आए महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के 24 मामले, प्रतिदिन सामने आने वाले 14 मामले ऐसे हैं जो दर्ज ही नहीं हो पाते। राज्य गृह विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में पिछले साल यानी वर्ष 2015 में 9056 मामले महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के सामने आए।

126 मामले महिला अपहरण के दर्ज किए गए। करीब 4000 मामले महिलाओं के साथ रेप के थे। 5 हजार से ज्यादा मामले महिलाओं पर किसी न किसी रूप में उन्हें प्रताडि़त करने के दर्ज किए गए। करीब 11 हजार मामले आपराधिक रूप से दी गई धमकी के थे। 600 से ज्यादा महिलाओं को दहेज प्रताडऩा के कारण मौत की नींद सोना पड़ा। 36 मामले महिलाओं की तस्करी के सामने आए।