Loading...
अभी-अभी:

बिन्द्रानवागढ की जनता करे पुकार, सांसद जी कब होंगे आपके दीदार

image

Jun 25, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में नवनियुक्त सांसद चुन्नीलाल साहू के लिए आजकल कुछ इसी प्रकार के नारे लग रहे है, जनता का गुस्सा इसलिए भी बढा हुआ है कि सबसे ज्यादा मतों से जीत दिलाने के बाद भी चुन्नीलाल साहू अबतक उनके विधानसभा में आभार प्रकट करने नही पहुंचे।

सांसद चुन्नीलाल साहू कांग्रेसियों के निशाने पर 
खेतों में हल चलाकर सुर्खियों में आये महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू अब अपनी उन्हीं तस्वीरों के कारण क्षेत्र की जनता और कांग्रेसियों के निशाने पर आ गये है, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के गरियाबंद जिला अन्तर्गत आने वाले बिन्द्रानवागढ की जनता उनसे खासी नाराज है, चुनाव जीतने के बाद वे अबतक यहॉ आभार प्रकट करने भी नही पहुंचे। क्षेत्र की जनता का आरोप है कि चुन्नीलाल को जीतने में सबसे बडा योगदान बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र की जनता है, क्योंकि 80 हजार की जीत में से अकेले 40 हजार की लीड उन्हें इसी विधानसभा क्षेत्र से मिली है, उसके बावजूद भी बिन्द्रानवागढ विधानसभा को छोडकर उन्होंने अपने लगभग पुरे संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर आभार प्रकट किया मगर बिन्द्रानवागढ में आना मुनासिब नही समझे।

चुन्नीलाल साहू की तस्वीर हुई थी वायरल
जैसे ही सांसद चुन्नीलाल साहू की हल जोतने वाली तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हुयी, तो कांग्रेसियों ने उसे लपक लिया। बिन्द्रानवागढ के कांग्रेसियों ने सांसद पर आरोपों की झडी लगा दी है। कांग्रेसियों ने सांसद को नसीहत देते हुए कहा कि यदि सांसद हल जोतने की बजाय क्षेत्र की जनता की समस्यायें सुलझाने के लिए सुर्खियों में आते तो शायद ज्यादा अच्छा होता।

जनता हुई सांसद से नाराज
इसमें कोई दोराय नही कि सांसद चुन्नीलाल साहू की छवि एक सीधे साधे और सरल ग्रामीण की रही है, उनकी इसी सरल छवि के कारण उनका विधानसभा का टिकट कटा भी और फिर सांसद का टिकट मिलने के बाद जीत भी दर्ज की, खेतों में हल जोतना कोई गलत नही हैं, मगर बिन्द्रानवागढ की जनता का गुस्सा भी जायज है, क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपनी समस्यायें दूर करने के लिए सांसद चुना है यदि वे उस पर खरा नही उतर रहे है तो जनता को गुस्सा जताना लाजमी है।