Loading...
अभी-अभी:

छग में मिशन 2018 और मिशन 2019 की तैयारियों में जुटी बीजेपी

image

May 14, 2017

रायपुर। मिशन 2018 और फिर मिशन 2019 की कवायद में जुटी बीजेपी में बैठकों और विचार—विमर्श का दौर सतत् चल रहा है। इसी कड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष अभियान को पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद बीजेपी के प्रदेश संगठन ने अभियान को गति देने के इरादे से आज संगठन के तमाम नेताओं की बैठक बुलाकर निचले स्तर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की। आला नेताओं ने निर्देश दिया कि उपाध्याय जी के विचारों से आम जनता को परिचित कराया जाए। अँत्योदय के सिद्धांत का जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया जाए। घर-घर जाकर हर तबके के लोगों से मुलाकात कर उन्हें अभियान से जोडा जाए। 

दरअसल बीजेपी की ये रणनीति न केवल पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष के तहत चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, बल्कि ये उस दूरदर्शी सोच की बानगी भी है, जो मिशन 2018 और मिशन 2019 के लिहाज से काफी अहम सााबित होगा। 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवरतन शर्मा का कहना है कि पूरे प्रदेश भर में इस अभियान के तहत किस तरह के कार्य़क्रम होंगे, इन तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई है। साथ ही जिलाध्यक्षों और संगठन के पदाधिकारियों को बैठक में अभियान को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है।