Loading...
अभी-अभी:

भानुप्रतापपुर : पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

image

Jun 27, 2019

राजकुमार दुबे : भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर- कांकेर मार्ग पर रानवाही ग्राम में एक पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी मृतक से संबंधित कोई सुराग नहीं मिलने से सोशल मीडिया के माध्यम से शव का पता लगाने का प्रयास किया गया।

जिससे देर शाम पता चला कि मृतक चारामा थाना क्षेत्र के सालेटोला का निवासी है एवं मृतक की पहचान पालेश्वर निर्मलकर के रूप में हुई जो बोर गाड़ी में काम करता था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस अब हत्या किसने की और कैसे की इस मामले को सुलझाने में जुट चुकी है। वहीं परिजन भानुप्रतापपुर पहुंचे हैं आज पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  

एसडीओपी भानुप्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है और बहुत जल्दी हम इस हत्या के आरोपियों को पकड़ लेंगे