Loading...
अभी-अभी:

मक्के के खेत में लगी आग, आधी से ज्यादा फसल जलकर खाक

image

Mar 16, 2018

कांकेर। जिले के बांदे थाना के अंतर्गत चिरहिपारा में किसान के मक्के के खेत में आग लगने से तीन एकड़ मक्के की फसल जलकर राख हो गई है।

जंगल में लगाई थी आग...

दरअसल बीती शाम चिरहिपारा गांव से लगे जंगल में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। जंगल में सूखे पत्ते जलते-जलते किसान रंजीत राय के पांच एकड़ खेत में लगे मक्के की फसल में पहुंच गई, और लगभग तीन एकड़ मक्के की फसल जलकर राख हो गई।

पीड़ित किसान का कहना...

अाग की जानकारी पीड़ित रंजित राय को सुबह लगी, जब तक कि उसके खेत में लगे मक्के की आधा फसल जलकर चौपट हो चुकी थी। किसान ने किसी तरह से दो एकड़ मक्के की फसल को बचा लिया। वहीं पीड़ित किसान रंजित राय ने बताया कि उसने अपने खेत में 5 एकड़ पर मक्का की फसल लगाई थी, और फसल पककर तैयार भी हो चुकी है। लेकिन जंगल में लगी आग के कारण मेरी आधी से ज्यादा फसल पूरी तरह जल चुकी है।

मक्के की फसल जलने से किसान लगभग दो लाख रूपये का नुकसान होना बता रहा है, साथ ही बैंक से कर्ज भी लिया है, उसे किस तरह से पटायेगा इसकी चिंता किसान को सता रही है, जिससे वह परेशान है।