Loading...
अभी-अभी:

CG Weather Update: दिनभर उमस के बाद रात में रायपुर में तेज बारिश, आज भी रीमझिम के आसार

image

Aug 29, 2022

Raipur: रायपुर में कल दिनभर उमस के बाद रात 10 बजे के बाद तेज बारिश हुईं। लगभग एक घंटे तक हुई बारिश ने शहर को तर-बतर कर दिया। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार सुखे के बाद कल हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है।

कई इलाकों मे भरा पानी
लगातार 1 घंटा तेज बारिश से शहर के गुढ़ियारी, आमानाका, रामनगर सहित अन्य अंडरब्रिज में भी पानी भर गया। यहां से देर रात आवागमन बंद हो चुका था।  प्रोफेसर कालोनी सहित अन्य इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों को दिक्कत हुई।

आज हल्की बारिश की संभावना 
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणीका पूर्वी विदर्भ से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई विस्तारित है। इसका असर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में एक-दो दिन के भीतर देखने का मिल सकता है। प्रदेश में 29 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।