Loading...
अभी-अभी:

स्वर्णभूमि कॉलोनी में महिलाएं हो रही चेन स्नेचिंग का शिकार

image

Aug 18, 2022

 

राजधानी के अतिसुरक्षित माने जाने वाले स्वर्णभूमि कॉलोनी में चैन स्नैचिंग का मामला आया सामने देर शाम 2 अज्ञात बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम कॉलोनी में टहल रही युवती की सोने की चैन खींच भागे अज्ञात बाइक सवार युवती के शोर मचाते ही कॉलोनी में फैली सनसनी युवती के विरोध के दौरान शरीर में आयी चोट सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटना विधानसभा थाना इलाके का मामला पुलिस कर रही मामले की जांच।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोटरसाइकिल सवार चेन स्नेचर को ढूंढने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी में आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे है। कोतवाली प्रभारी का कहना हैअंजाम कॉलोनी नगर मोहल्ला के पास का मामला है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।इस बीच पीछे से आए बाइक सवार ने झपट्टा मारकर ज्ञानती सिंह के लगे से चेन छीन लिया। जब तक वो शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ीं, तब तक बदमाश फरार हो गए। आसपास की महिलाओं के कहने पर कुछ युवक बाइक सवार बदमाशों के पीछे भी गए लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 

 रात करीब नौ बजे वे घर से निकली थीं तभी पीछे से काले रंग की बाइक में सवार दो अज्ञात युवक झपट्टा मारकर माया के गले से डेढ़ तोले की चेन खींचकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घटनाओं में उन्हीं लुटेरों के शामिल होने का दावा किया है। सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात बाइकर्स कैद हुए हैं। उनके फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। इसके आधार पर पुलिस लुटेरों की पतासाजी में जुट गई है।