Sep 28, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने सुनी ‘मन की बात’, गांधी जयंती पर खादी खरीदने का किया आह्वान
रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को उत्साहपूर्वक सुना। उन्होंने गांधी जयंती पर स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए खादी का कपड़ा खरीदने की अपील की। साय ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की और पीएम के प्रेरक संदेशों की सराहना की।
प्रधानमंत्री के संदेश की गूंज,खादी और स्वदेशी का आह्वान
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर को खादी का एक कपड़ा खरीदने का आग्रह किया, जिससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दिवाली के अवसर पर भी स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने की अपील की। साय ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के प्रेरक व्यक्तियों को सामने लाता है, जैसे नेवी की दो बेटियों की कहानी, जिन्होंने ‘नाम पॉइंट’ तक नाव से यात्रा कर देश की बेटियों के लिए मिसाल कायम की। यह संदेश युवाओं, खासकर बेटियों को प्रेरित करेगा।
सेवा और संवेदना का संदेश,सेवा पखवाड़ा और तमिलनाडु हादसे पर शोक
मुख्यमंत्री ने बताया कि रायपुर में 300 स्थानों पर ‘मन की बात’ सुनी गई, जो गर्व का विषय है। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत जनता तक हर सुविधा पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साय ने कहा कि पीएम का यह मासिक संवाद देशवासियों को एकजुट करता है और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देता है।