Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: ACB-EOW ने 20 ठिकानों पर मारी एक साथ छापे, निरंजन दास-हरपाल अरोरा के घरों पर दबिश

image

Nov 23, 2025

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: ACB-EOW ने 20 ठिकानों पर मारी एक साथ छापे, निरंजन दास-हरपाल अरोरा के घरों पर दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीएमएफ फंड घोटाला और शराब घोटाले के मामले में रविवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की। एक साथ करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई। पूर्व आबकारी अधिकारी और कारोबारियों से जुड़े लोगों के घर-दफ्तरों में दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं।

सुबह-सुबह शुरू हुई कार्रवाई

रविवार सुबह करीब 8 बजे से कई टीमों ने रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर सहित कई जिलों में एक साथ दबिश दी। अब तक की यह सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।

मुख्य आरोपी के ठिकाने पर छापे

पूर्व आबकारी अधिकारी निरंजन दास के रायपुर स्थित रामा ग्रीन कॉलोनी वाले घर और उनके छह रिश्तेदारों के ठिकानों पर टीमों ने तलाशी ली। इसी तरह डीएमएफ घोटाले के मुख्य आरोपी कारोबारी हरपाल अरोरा के ला विस्टा कॉलोनी स्थित घर पर भी छापा पड़ा।

बिलासपुर-अंबिकापुर में भी दबिश

बिलासपुर के चर्चित कारोबारी अशोक टुटेजा के घर और दफ्तरों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अंबिकापुर में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. तनवीर अहमद और कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी टीमें पहुंची हैं।

दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त

टीमें बैंक स्टेटमेंट, संपत्ति के कागजात, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त कर रही हैं। कई जगहों पर लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए गए हैं।

गिरफ्तारी अभी नहीं, कार्रवाई जारी

अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। छापेमारी कई ठिकानों पर देर रात तक जारी रहने की संभावना है। दोनों घोटालों में अब तक की यह सबसे व्यापक कार्रवाई है।

 

 

Report By:
Monika