Loading...
अभी-अभी:

ऐतिहासिक महत्व के कोड़ल मंदिर में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मंदिर के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने पर दिया जोर

image

Jul 13, 2019

प्रशांत चौरसिया : पुरा सम्पदा से परिपूर्ण दमोह जिले के ग्यारह सौ वर्ष पुराने मंदिरों को अब दुनिया में मुकाम मिलेगा और इन जगहों को लेकर केंद्र सरकार खास अभियान चलाएगी। दमोह जिले में खजुराहो के समकालीन कलचुरी राजाओं द्वारा बनवाये गये कोड़ल शिव मंदिर में आज केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुआयना किया। 

मंत्री प्रहलाद पटेल ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मंत्री पटेल के साथ पुरातात्विक सर्वेक्षण ब्यूरो के अधिकारी और अन्य जानकार भी मौजूद थे। सालों से आघात झेल रहे कोड़ल के इस मंदिर को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने ना सिर्फ अधिकारियों को निर्देश दिया बल्कि ग्रामीणों को बुलाकर उनसे मंदिर के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी राजी किया। 

पर्यटन विभाग सक्रीय
इस मौके पर मंत्री पटेल ने कहा की इस इलाके का इतिहास समृद्ध है और क्षेत्र भले ही गरीब दिखता हो लेकिन अतीत बता रहा है की विरासत बेहद शक्तिशाली थी। कोड़ल और आसपास ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्व के और भी कई स्थल है जिन्हें लेकर भी पर्यटन विभाग सक्रीय हुआ है।